पांच पुलिसकर्मी निलंबित
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी स्थित अजीत अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
झुंझुनूं जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह तथा महेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल दिलीप, सुमेर और राजपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय झुंझुनूं स्थित पुलिसलाइन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को खेतड़ी उप कारागार में बंद विचाराधीन कैदी छगन बावरिया की तबीयत खराब होने के कारण उसे उपचार के लिये अजीत अस्पताल खेतड़ी में भर्ती कराया गया था और उसकी सुरक्षा इन पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। छगन बावरिया 18 अप्रैल कि सुबह पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था। जो अभी तक पकड़ में नहीं आया है।
वार्ता