मकान में हुई चोरी के मामले में ससुर और दामाद गिरफ्तार

मकान में हुई चोरी के मामले में ससुर और दामाद गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में मकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया है।

सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि परिवादी विजय सिंह राजपूत ने 28 सितंबर को थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि उसके सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और चोर मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस पर पुलिस को पता लगा की आरोपी असाद निवासी बेलाका मकान में चोरी करते समय अपनी बाइक को जनता कॉलोनी में छोड़कर चला गया उसके बाद असाद को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।

पूछताछ की गई जिस पर आरोपी असाद ने बताया कि उसके साथ उसका ससुर शेर मोहम्मद निवासी नागल टप्पा बड़ौदा मेव उसका पूरा सहयोग करता था। असाद की बाइक भी ससुर के पास मिली और असाद जब मकान में चोरी करता था और व चोरी का माल ठिकाना लगाने के लिए व अपने ससुर को देता था और ससुर माल को ठिकाने लगाया करता था।

इस मामले में असाद का ससुर शेर मोहम्मद को पुलिस ने सहयोगी और शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top