टैक्टर ट्रॉली के कुचलने से किसान की मौत
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रूपवास थाना क्षेत्र के ओडेल गद्दी गांव में खेतों में घूमने गए किसान को एक बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली से बुरी तरह कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।
बताया गया है कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने धौलपुर-रूपवास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडेल गद्दी गांव का रहने वाला किसान नईम खेतों में घूमने गया था तभी भरतपुर की तरह से आये बजरी माफिया ने नईम के ऊपर खाली ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि नईम के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने के बाद बजरी माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली खेतों में ढलान पर उतर गई और बजरी माफिया खेतों में खड़ी फसल को रोंदते हुए फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर एकत्रित गुस्साए ग्रामीणों ने रूपवास धौलपुर रोड पर जाम लगा दिया। रूपवास थाना अधिकारी भोजाराम की समझाइश के बाद भी जब ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला तो मामले को तूल पकड़ता देख मोके पर पहुचे उपखण्डाधिकारी राजीव शर्मा ने मृतक के परिवार को सहायता राशि और धौलपुर से आने वाले बजरी माफियाओं पर रोक लगाने की ग्रामीणों की मांग पर दिए आश्वासन के बाद जाम खोला।
वार्ता