बंदियों के लिए भी अब ड्रेस कोड महिलाए पहनेंगी आसमानी साड़ी
अजमेर। राजस्थान में सभी कारागृह में सजायाफ्ता महिला बंदी इसी माह से हल्के नीले आसमानी रंग की साड़ी में नजर आयेंगी।
प्रदेश की महिला बंदियों का ड्रेस कोड उनकी भावना के अनुरूप बदलने जा रहा है। राजस्थान यह बदलाव करने वाला देश का पहला राज्य बन जायेगा।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक राज्य के पुलिस महानिदेशक ( कारागृह ) राजीव दासोत ने उक्त आश्य के आदेश जारी कर दिये है । उन्होंने 23 जून को अजमेर दौरे के दौरान घोषणा की थी कि - राजस्थान की महिला जेलों एवं महिला सुधार गृहों में महिला बंदी 29 जून से सफेद रंग की जगह हल्के आसमानी रंग की साड़ी पहनेंगी।
प्रदेश की सभी जेलों को 28 जून तक महिला बंदियों को नीले रंग की साड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है ताकि 29 जून से सभी महिला बंदी सफेद के बजाए नीले आसमानी रंग की साड़ी में नजर आयेंगे।
सूत्रों के अनुसार महिला बंदियों की भावना के अनुरूप ही गणवेश में परिवर्तन किया जा रहा है। जेल मुख्यालय तक ये बात पहुंची कि कुछ महिला बंदियों का सफेद साड़ी को लेकर एतराज है कि सफेद साड़ी विधवा महिला पहनती है। वे बंदी जरूर है लेकिन सुहागन है। उनकी भावना को समझते हुए संस्कृति के अनुरूप उक्त बदलाव अमल में लाया जा रहा है।
वार्ता