विद्यालय में पेड से लटका युवक का शव बरामद

भरतपुर। राजस्थान के करौली में सपोटरा उपखंड के जोड़ली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोड़ली गांव निवासी बनवारी लाल के शव को जब गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ से लटका हुआ छात्रों ने देखा तो उनकी चीख निकल गई और वे डर कर स्कूल से भाग गए। बच्चों ने गांव में पहुंच कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि मृतक गुरुवार देर रात घर से निकला था। घटना से गुस्साए लोगों ने मामले का खुलासा करने और एफएसएल टीम बुलाने की मांग कर स्कूल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया।
घटना के बाद पुलिस उपअधीक्षक गिर्राज प्रसाद, सपोटरा तहसीलदार भानु प्रताप, थानाधिकारी उदयभान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।
वार्ता