गाय ने दिया बिना पैरों के विचित्र बछडे को जन्म

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में आज एक गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया है जिसके चारों पैर ही नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागोर कस्बे के रहने वाले मांगीलाल कीर की गाय ने आज एक बछड़े को जन्म दिया बछड़ा स्वस्थ है, लेकिन उसके चारों पैर नहीं है ,इस बात की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई जन्म के बाद से बछड़ा बॉल की तरह इधर-उधर लुढ़क रहा है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty