गौ भक्तों ने दी खास ट्रेनिंग- अलग कमरे में लगाया है गाय के लिये बेड

गौ भक्तों ने दी खास ट्रेनिंग- अलग कमरे में लगाया है गाय के लिये बेड
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। भारत में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है। गौमाता को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक घर काऊ हाउस के नाम से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने गौमाता के लिये खुद के जैसी व्यवस्था की है।

मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर स्थित पाल रोड निवासी प्रेम सिंह कच्छवाह और उनकी वाइफ संजू गाय की भक्त है। इनका घर सोशल मीडिया काऊस हाऊस के नाम से ट्रेंड कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह और उसकी पत्नि संजू ने अपने घर में गौ माता के लिये एक अलग से कमरा बनवा रखा है। इतना ही नहीं बल्कि गौ माता की वह सुबह से शाम तक बच्चे के तरह मौहब्बत करते हैं। उन्होंने गौ माता के लिये कमरे में बेड, बिस्तर और उनके कपड़े की व्यवस्था की हुई है। उनके घर में दो गाय एवं एक बछडा है। वह तीनों को परिवार की तरह पालते हैं। बताया जा रहा है कि गौ माता व नंदी को खास प्रशिक्षण देकर रूम में रखा है। संजू का कहना है कि गौमाता और नंदी बेड, बिस्तर पर सोते अवश्य है, लेकिन उन्हें सब पता है कि गोबर कहां करना है। वह खुद उठकर गोबर करने अपने जगह पर जाती है। उनका कहना है कि उनको यह प्रशिक्षण देने में काफी समय लग गया है। शुरूआत में तो वह कमरे में ही गोबर कर देते थे। उन्होंने कहा कि काफी प्रशिक्ष्ण देने के बाद वह खुद कमरे से बाहर आकर गोबर करते हैं। संजू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग की है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top