कश्मीर फाइल्स पर कमेंट पड़ा महंगा- नाक रगड़कर मंगवाई माफी
नई दिल्ली। दा कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने के बाद एक युवक को अन्य जातियों पर किए गए अत्याचार को लेकर कमेंट करना उस समय भारी पड़ गया जब कमेंट से आक्रोशित हुए लोगों ने मंदिर में युवक को बुलवाकर उससे नाक रगड़वाते हुए माफी मंगवाई। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग करने की बात कही है।
दरअसल अलवर जनपद के बहरोड़ के गोकुलपुर के रहने वाले युवक राजेश ने 4 दिन पहले का दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फेसबुक पर एक कमेंट कर दिया था। प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात राजेश ने लिखा था कि फिल्म के भीतर केवल कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि इस तरह का अत्याचार अन्य जातियों पर भी हुआ है। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी ऐसा ही अत्याचार हुआ है। फेसबुक पर इस कमेंट के बाद मामला इस कदर बढ़ा कि लोगों ने स्थानीय मंदिर में चौपाल बुलाई और उसमें राजेश को भी जबरिया बुलाया गया।
मंदिर में पहुंचे राजेश से मौके पर जमा लोगों ने पहले माफी मंगवाई और बाद में जमीन पर उससे नाक भी रगड़वाई। हालांकि इससे पहले युवक ने ऑनलाइन माफी मांग ली थी और मंगलवार को ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर दोबारा से माफी भी मांगी, लेकिन इससे लोगों का गुस्सा कम नही हुआ, बल्कि उससे सार्वजनिक रूप से जबरदस्ती नाक रगड़वाई गई।
पीडित राजेश ने कहा है कि वह समाज के लोगों के साथ मिलकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग करेंगे। बताया जा रहा है कि बहरोड़ पुलिस ने देर रात दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।