सीबीआई का गहलोत के घर छापा, ईडी में भी दी थी 2 साल पहले रेड

सीबीआई का गहलोत के घर छापा, ईडी में भी दी थी 2 साल पहले रेड

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर और दुकान पर सीबीआई की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।आरोप है कि वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2009 के बीच फ़र्टिलाइज़र बनाने के लिए काम में आने वाले पोटाश को किसानों के बीच बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीद कर और उसे प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेच कर मुनाफा कमाया गया है।

शुक्रवार को सीबीआई की टीम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर और दुकान पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। जिस समय सीबीआई की टीम ने मुख्यमंत्री के भाई के आवास पर दस्तक दी, उस समय अग्रसेन गहलोत अपने घर पर ही मौजूद थे। छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची सीबीआई की टीम में राजधानी दिल्ली से 5 अधिकारी तथा जोधपुर के भी पांच अधिकारी छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम के सदस्य मुख्यमंत्री के घर के बाई के आवास पर अपना डेरा डालकर जांच की कार्यवाही में जुटे हुए हैं। किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री के भाई के घर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम अग्रसेन गहलोत की पावटा स्थित दुकान पर भी छापा मार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।

Next Story
epmty
epmty
Top