सड़क चौड़ी करने को 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर

सड़क चौड़ी करने को 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली। सराय गोल चक्कर में सड़क चौडी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करने के बाद भाजपा ने इस मामले को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उधर कांग्रेस ने भी भाजपा के ऊपर मंदिर ध्वस्तीकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाये है।

शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में सराय गोल चक्कर इलाके में सड़क को चौडी करने के दौरान वहां पर खड़े मंदिर को अतिक्रमण की चपेट में लेकर हटाने से विवाद शुरू हो गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे नगर निगम के दस्ते ने सड़क चौड़ी करने के रास्ते में बाधक बन रहे 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया। आरोप है कि यहां के मंदिर में रखी मूर्तियों को कटर की सहायता से काटा गया, उसके बाद बुलडोजर ने देखते ही देखते 300 साल पुराने मंदिर को जमींदोज कर दिया।

मंदिर को बुलडोजर से ढहाने की घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। लेकिन मौके पर भारी पुलिस फोर्स के होने की वजह से कोई भी आगे बढ़कर विरोध के स्वर बुलंद नहीं कर सका। 300 साल पुराने मंदिर को जमीदोंज किये जाने के संबंध में अब भाजपा ने राजस्थान की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा का कहना है कि विकास के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ना किसी भी दृष्टि से सही नहीं है।

उधर नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि इस सड़क मार्ग से यातायात को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण को हटाना बेहद ही जरूरी था। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर जब भी किसी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए किसी धार्मिक स्थल का निर्माण किया जाता है तो उस समय स्थानीय अधिकारी धार्मिक मामला समझते हुए अवैध निर्माण को नजरअंदाज कर देते हैं। जो आगे चलकर शासन और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन जाता है।

वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजगढ़ नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड है और उसी ने यह कार्रवाई की है। राजगढ कस्बे में शिवालय पर जेसीबी चलाने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस कारण मामला तूल पकड़ा है। अभी अधिकारी भी मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top