BJP की उल्टी गिनती शुरू

BJP की उल्टी गिनती शुरू

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

अशोक गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व विधायक सोमाभाई पटेल का एक वीडियो सामने आने के बाद आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

उन्होंने कहा "हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है।"

उन्होंने कहा कि इन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग की और पिछले दिनों राजस्थान में भी पुरजोर प्रयास किया लेकिन हमारे विधायकों ने इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top