हाईवे पर हुई ट्रक से बाइक की टक्कर- दो युवकों की टूट गयी सांस की डोर

हाईवे पर हुई ट्रक से बाइक की टक्कर- दो युवकों की टूट गयी सांस की डोर

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर आज शाम ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार खुइयां थाना क्षेत्र सिरंगसर गांव निवासी सुभाष जाट, सीताराम मेघवाल और राकेश कुम्हार मोटरसाइकिल पर पल्लू से रावतसर की तरफ पूरबसर गांव के नजदीक के केसरो धाम मंदिर जन्माष्टमी पर धोक लगाने के लिए जा रहे थे कि पूरबसर के पास विपरीत दिशा से ईंटें लेकर आ रहे ट्रक ट्रेलर मोटरसाइकिल टकरा गयी। इससे सुभाष और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राकेश घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद हर सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। ट्रक को चालक और परिचालक छोड़कर भाग गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम कल करवाए जाएंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top