सदन में फूट-फूट कर रोई BDO- बोली करा दो मेरा ट्रांसफर

सदन में फूट-फूट कर रोई BDO- बोली करा दो मेरा ट्रांसफर

जयपुर। जिला परिषद की आज हुई हंगामेदार बोर्ड बैठक में प्रधान के पति की प्रताड़ना से बुरी तरह से परेशान हुई वहां की खंड विकास अधिकारी भरे सदन के बीच फूट-फूट कर रोने लगी। सदन में रोती बीडीओ ने जिला परिषद के सीईओ से अपना ट्रांसफर कराने की गुजारिश कर डाली।

बुधवार को जिला परिषद जयपुर की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। जिला प्रमुख रामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही बोर्ड बैठक में जिस समय चाकसू पंचायत समिति की बीडीओ से उनके इलाके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिलसिलेवार अपनी परेशानी को बताना शुरू कर दिया। ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी ने चाकसू प्रदान उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह महिलाओं को लेकर टिप्पणियां करते हैं। दफ्तर के एक-एक कमरे में जाकर खुद ही विभागीय फाइलों को बिना पूछे देखने लगते हैं और उन्हें खुर्दबुर्द कर देते हैं। प्रधान पति की दबंग से पंचायत समिति के भीतर भय का माहौल बना है जिसके चलते यहां पर कोई काम करने को तैयार नहीं है। मैं इनकी गुलामी नहीं कर सकती हूं।

बीडीओ कृष्णा महेश्वरी इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान के पति दफ्तर में आकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करते हैं और उन्हे बुरी तरह से धमकाते हैं। महिला कर्मचारियों को लेकर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान पति की ओर से मुझे इतनी बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है जिसके चलते मैं मानसिक तनाव में आ गई और इसी की वजह से मुझे 2 महीने की छुट्टी लेकर जाना पड़ा। इस दौरान मैंने ट्रांसफर की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका।

Next Story
epmty
epmty
Top