हाईवे पर हुई भिड़ंत के बाद बस एवं ट्रेलर में लगी आग-जिंदा जले लोग

हाईवे पर हुई भिड़ंत के बाद बस एवं ट्रेलर में लगी आग-जिंदा जले लोग

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। जिससे वाहनों के भीतर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इस घटना में कई लोग कई लोगों के जिंदा जल की जाने की बात कही जा रही है।

बुधवार को राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के जोधपुर नेशनल हाईवे पर गांव भांडियावास में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और सामान से लदे ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की आपस में हुई भिडंत इतनी जोरदार थी कि आपस में आपस में टकराने के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन हाईवे पर ही धूं-धूं करके जलने लगे। जिससे आसमान काले बादलों के रूप में परिवर्तित हो गया। दोनों वाहनों को सड़क पर जलता हुआ देखकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। नागरिकों की और से तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। फायर कर्मियों द्वारा अभी तक आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेलर के साथ हुई भिड़ंत के बाद आग की चपेट में आने वाली बस के भीतर सवारियां होने की बात सामने आ रही है। पता चल रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बस और ट्रेली में लगी आग से दर्जनभर लोगों के जिंदा जलने की आशंका मौके पर मौजूद लोगों ने जताई है। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुई बस बालोतरा से जोधपुर जा रही थी। भांडियावास गांव में बस की सामने से आ रहे टेªलर के साथ भिड़ंत हो गई। बस में 15 सवारियां होने की बात सामने आ रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top