1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्राइंडर से निकला सोना ही सोना- स्मगलर अरेस्ट

1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्राइंडर से निकला सोना ही सोना- स्मगलर अरेस्ट

जयपुर। कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट से उतरकर बाहर आए यात्री के पास से मिले इलेक्ट्रिक उपकरण के अंदर से अट्ठारह लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। मामले की पोल उस समय खुली जब सलाम एयरवेज की फ्लाइट से आए यात्री के जब कागजात चेक किए गए तो पता चला कि 3 महीने पहले ही वह भारत से दुबई गया था और अब दोबारा से भारत आया है।

बृहस्पतिवार को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए ओमान की राजधानी मस्कट से चलकर आई फ्लाइट से उतरे यात्री के पास मिले इलेक्ट्रिक उपकरण के भीतर से अट्ठारह लाख रुपए की कीमत का गोल्ड बरामद किया है। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया है कि यात्री से की गई पूछताछ में पता चला है कि वह दुबई के एक होटल के अंदर वेटर के तौर पर काम करता है और किसी काम के सिलसिले में वापस भारत आया है।

कस्टम विभाग की टीम ने मामला संदिग्ध होने पर जब उसके पास मौजूद लगेज की एक्स-रे मशीन से स्कैनिंग की तो उसके ट्राली बैग के भीतर एक बॉक्स मिला, जिसमें मीट ग्राइंडर छुपाकर रखा हुआ था। इसी मीट ग्राइंडर के भीतर से कस्टम विभाग की टीम को तकरीबन एक घंटे तक गहनता के साथ की गई छानबीन के बाद 346 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top