12 जिलों में नगर निकाय चुनाव में 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

12 जिलों में नगर निकाय चुनाव में 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

जयपुर। राजस्थान में 12 जिलों की 50 नगर निकायों में ग्यारह दिसंबर को सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

चुनाव आयुक्त पी. एस. मेहरा ने बताया कि नाम वापसी के आखिरी दिन गुरुवार को 1654 प्रत्यशियों ने नाम वापस लेने के बाद अब 7249 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि 22 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं। इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः आठ से सायं पांच बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना 13 दिसंबर प्रातः नौ बजे से होगी।

पी. एस. मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में हो रहे इस चुनाव 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग कर सकेंगे। इनमें सात लाख 46 हजार 663 पुरुष एवं छह लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि नाम वापसी के वापसी प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऎसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है।

पी. एस. मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 14 दिसंबर को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्व तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्व तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिह्नों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 17 दिसंबर को ही किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर प्रातः 10 बजे से अपराह्व दो बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top