धमाके में मारे गए हीरालाल की पुत्री के विवाह के लिए 2 लाख

धमाके में मारे गए हीरालाल की पुत्री के विवाह के लिए 2 लाख

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट की दुखान्तिका में मारे गए हीरालाल की पुत्री मुद्रिका के विवाह के लिए दो लाख की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने यह सहायता जारी की। मुद्रिका का विवाह इसी माह 25 तारीख को होना है।

जयपुर शहर में शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की दुखान्तिका में हीरालाल की मृत्यु हो गई थी। वह ग्राम शिवा पोस्ट गनोली अंधराडाठी, जिला मधुबनी बिहार के मूल निवासी थे जो गुर्जरों की बगीची, इंदिरा बाजार, जयपुर में रहते थे। राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज के तहत उनकी पुत्री के विवाह पर दो लाख का भुगतान करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।

अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि स्वीकृत राशि में से एक लाख रुपए मुद्रिका के नाम एक वर्ष की सावधि जमा के रूप में दिए जा रहे हैं। शेष एक लाख रुपए हीरालाल की पत्नी फुलो देवी के खाते में जमा कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top