एक नवम्बर से सरकारी स्कूलों के समय में होगा परिवर्तन

एक नवम्बर से सरकारी स्कूलों के समय में होगा परिवर्तन

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन विद्यालय संचालन अवधि को आगामी 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। डोटासरा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप और शिक्षक संगठनों की मांग पर शिक्षक एवं छात्रहित में निर्णय लेते हुए शिविरा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए ग्रीष्मकालीन विद्यालय अवधि को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों का समय परिवर्तन अब आगामी एक नवंबर से होगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने गत 14 फरवरी को ग्रीष्मकालीन अवधि एक अप्रैल से तीस सितंबर एवं शीतकालीन अवधि एक अक्टूबर से 31 मार्च के लिए पृथक पृथक विद्यालय संचालन समय निर्धारित किया गया था। लेकिन वर्तमान असामान्य स्थितियों के मद्देनजर विद्यालयों के एक अक्टूबर से शीतकालीन अवधि के अनुरुप विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन को आगामी 31 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top