VIP की सुरक्षा फिर होगी बहाल- हाईकोर्ट में पलटी सरकार

VIP की सुरक्षा फिर होगी बहाल- हाईकोर्ट में पलटी सरकार

चंडीगढ़। चंडीगढ़ सरकार की ओर से पिछले दिनों रद्द की गई 420 वीआईपी लोगों की सुरक्षा को अब एक बार फिर से बहाल किया जा रहा है। आगामी 7 जून से वीआईपी लोगों को फिर से सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी। हर किसी के खतरे की समीक्षा के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की ओर से कहा गया है कि पंजाब में 420 वीआईपी लोगों की सुरक्षा को फिर से बहाल किया जा रहा है। इस तरह पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में अपने उस फैसले से एक तरह से पलटने की बात कही है जिसके तहत उसने वीआईपी कल्चर खत्म करने का पिछले दिनों दावा किया था।

पूर्व मंत्री ओपी सोनी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से आगामी 7 जून से 420 लोगों की सुरक्षा को बहाल करने की जानकारी दी है।

दरअसल पंजाबी सिंगर सिदधू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान सरकार लोगो के निशाने पर आ गई थी। माना जा रहा कि सरकार की ओर से यह फैसला भारी दबाव के चलते लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top