पंजाब में लगातार दूसरी घटना- फिर पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की कोशिश
नई दिल्ली। पंजाब में अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पंजाब में एक बार फिर से पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के जाने की घटना हो गई है। निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में निशान साहिब की बेअदबी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की ओर से इसका वीडियो भी बनाया गया है।
रविवार को कपूरथला जनपद के निजामपुर गांव में स्थित गुरुद्वारे के भीतर आंख बचाकर घुसे व्यक्ति द्वारा बेअदबी की कोशिश की गई है। सवेरे तकरीबन 4.00 बजे गांव के लोग जब नितनेम करने के लिए उठे। उस वक्त हत्थे चढ़ा व्यक्ति निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था। ग्रामीणों के पहुंचते ही आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों के मुताबिक जिस समय यह युवक गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ तो अचानक से बिजली चली गई, जिसके बाद आरोपी वहीं पर छिप गया और जब बिजली आई तो गुरुद्वारा प्रबंधकों की नजर उसके ऊपर पड़ गई। प्रबंधकों की ओर से जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह वहां से भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक पकड़ा गया युवक दिल्ली से आया है और पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया है। इसके अलावा वह अपने बारे में अभी कुछ और नहीं बता रहा है। उसने अपना नाम भी ग्रामीणों को नहीं बताया है। उसके पास से कुछ आईडी कार्ड मिले हैं।