पंजाब नेशनल बैंक में करीब 17 लाख की डकैती
जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार को चार हथियारबंद बदमाशों ने ग्रीन माॅडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना कर करीब 17 लाख रुपये 16 लाख 93 हजार डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पारिख की अगुआई में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि सुबह ग्रीन माॅडल टाउन के इनोसेंट हार्ट स्कूल के पास स्थित बैंक में घुसकर चार हथियारबंद बदमाशों ने कैशियर दीपक जोशी से बंदूक की नोक पर 16 लाख 93 हजार रुपये लूट लिए हैं। बताया जा रहा है कि लुटेरे पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे। उन्होंने जैकेट में तेजधार हथियार छुपा रखे थे। एक लुटेरे के पास देसी कट्टा भी था। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया और कैशियर को काबू करके करीब 45 मिनट तक बैंक में लूटपाट को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर थाना डिवीजन छह की पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी गढ़ा रोड के निजी गोल्ड लोन दफ्तर में हथियारबंद लुटेरों ने करीब ढाई करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। इसी महीने तरनतारन में एचडीएफसी बैंक में घुसकर 50 लाख रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे। जहां दो लुटेरों ने केवल डेढ़ मिनट में 50 लाख रुपये लूट लिए थे। अक्टूबर 2020 में चार हथियारबंद लुटेरों ने आदमपुर में यूको बैंक में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दिया था। उन्होंने गार्ड की हत्या करने के बाद छह लाख रुपये लूट लिए थे।
वार्ता