2 मालगाड़ियों की टक्कर में पैसेंजर ट्रेन चपेट में आई- एक दूसरे पर चढ़ी ट्रेन

2 मालगाड़ियों की टक्कर में पैसेंजर ट्रेन चपेट में आई- एक दूसरे पर चढ़ी ट्रेन
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहगढ़ साहिब। दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद पलटे इंजन की चपेट में बराबर के ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन आ गई। इस हादसे में घायल हुए मालगाड़ी के दो लोको पायलट हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी ट्रेन में दूसरी ट्रेन में आकर टक्कर मारी, इस टक्कर के दौरान जब पैसेंजर ट्रेन बराबर के ट्रैक से होकर गुजर रही थी तो वह भी हादसे शिकार हो गई। इस दुर्घटना में तकरीबन 300 लोगों की मौत हो गई है। जबकि जख्मी हुए 1000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

रविवार की सवेरे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में पहले से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी जाकर टकरा गई।

दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन पलटते हुए बराबर से होकर गुजर रहे ट्रैक से होते हुए जा रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया।

ट्रिपल हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस तरह का हादसा पिछले दिनों बालासोर में भी हुआ था, जिसमें 293 से ज्यादा लोगों की मौत होना बताई गई थी और जख्मी हुए 1000 से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। घायल होने वालों में मालगाड़ियों के दो लोगों पायलट भी शामिल है, जिन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर किया गया है।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक हाल ही में बनाकर तैयार किए गए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी हुई थी। रोपड़ जाने वाली इस मालगाड़ी में पीछे से आई एक अन्य कोयले से भरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया।

जिस समय यह हादसा हुआ इस वक्त कोलकाता से जम्मू तवी को जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन अंबाला से चलकर लुधियाना जाने के लिए वहां से होकर गुजर रही थी। जिस समय मालगाड़ी का इंजन इस पैसेंजर ट्रेन से टकराया उसे समय गाड़ी की रफ्तार धीमी थी।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top