बीएसएफ हेड क्वार्टर में अंधाधुंध गोलीबारी-4 जवानों की हत्या
अमृतसर। ड्यूटी के विवाद को लेकर बीएसएफ के हेड क्वार्टर में एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। अंधाधुंध की गई फायरिंग की चपेट में आकर बीएसएफ के 4 जवानों की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 2 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ 2 को गंभीर हालत में घायल कर देने के आरोपी बीएसएफ के जवान ने खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
रविवार को पंजाब के अमृतसर जनपद के खासा स्थित बीएसएफ के हेड क्वार्टर की मेस में बटालियन 144 के जवान नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान 155 बटालियन का बीएसएफ के हेड क्वार्टर की मेस में बटालियन 144 के जवान नाश्ता कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गुस्से में पागल हुआ जवान ड्यूटी को लेकर नाराज चल रहा था। बीएसएफ के जवान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर नाश्ता कर रहे कई जवान घायल हो गए। गोलियां चलने से हुई तडतडाहट की आवाज को सुनकर हेड क्वार्टर के भीतर हड़कंप मच गया। अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद कांस्टेबल सत्यप्पा ने खुद को भी गोली मार ली। 4 जवानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मारने वाले सत्यप्पा और अन्य घायलों को आनन-फानन में गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने सत्यप्पा समेत 5 जवानों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक जवानों के परिजन एवं बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।