इधर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना-उधर मुख्य चुनाव अधिकारी पॉजिटिव

इधर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना-उधर मुख्य चुनाव अधिकारी पॉजिटिव
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पंजाब में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के 1 दिन बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने खुद स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। 1 दिन पहले ही मुख्य चुनाव अधिकारी एक अहम बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं कृपया वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करवाएं।

रविवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने खुद स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने के लिए कहा है। हालांकि मुख्य चुनाव अधिकारी एसिंप्टोमेटिक है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी सावधानियां बरतें हुए मुख्य चुनाव अधिकारी फिलहाल अपने घर पर आइसोलेशन में चले गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही पंजाब के भीतर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने शनिवार को देश भर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर राजनीतिक दलों को फिजिकल रैलियों के बजाय वर्चुअल रैलियों का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया था। अहम बैठक में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा था कि कोविड-19 के नए वेरिएंट की उभरती हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए सभी लोग कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन करें।




Next Story
epmty
epmty
Top