भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत रोडवेज़ के महाप्रबंधक समेत चार कर्मचारी निलंबित

भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत रोडवेज़ के महाप्रबंधक समेत चार कर्मचारी निलंबित

चंडीगढ। पंजाब रोडवेज़ के महाप्रबंधक समेत चार कर्मचारियों को अनियमितताओं और भ्रष्ट गतिविधियों के आरोप में तुरंत प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रोडवेज़ के मुक्तसर साहिब डिपो में हो रही अनियमितताओं सम्बन्धी उनको शिकायतें मिली थीं और इनकी जांच के बाद परीक्षक रिपोर्ट के आधार पर मुक्तसर डिपो के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा, सब-इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह, सीनियर सहायक परगट सिंह और कंडक्टर गुरशरन सिंह को सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुँचाने और भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह अधिकारी और कर्मचारी प्राइवेट बसों की अड्डा फीस तो ले लेते थे, साथ में उसकी पर्ची नहीं देते थे और उनकी रकम सरकारी खजाने में जमा करवाने की जगह अपनी जेबों में डाल लेते थे।

इन कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाओं (सजा और अपील) रूल्स, 1970 के नियम 4 (2) (ए) के अंतर्गत तुरंत ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारियों का निलंबन समय के दौरान हेड-क्वार्टर कार्यालय डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट चंडीगढ़ होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top