बीएसएफ मुठभेड़ मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

बीएसएफ मुठभेड़ मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

गुरदासपुर। पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और तस्करों के बीच 28 जनवरी को हुई मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार और नकदी बरामद की है जबकि उनका अन्य साथी फरार होने में सफल रहा।

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ नानक सिंह ने सोमवार को बताया कि अग्रिम सीमा चौकी चंदू वडाला में 28 जनवरी को हुई मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान ज्ञान चंद निवासी मन्नूपुर,फतेहपुर, उत्तर प्रदेश घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ज्ञान चंद के बयान पर 29 जनवरी को मामला दर्ज कर जांच की गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबध में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनकी पहचान हरनेक मसीह निवासी नवा कटड़ा कलानौर, लक्की तेजा निवासी बाबा कलोनी कलानौर, हरदीप सिंह निवासी रतर छतर डेरा बाबा नानक और रजवंत सिंह निवासी सैदा अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक कार, ढाई लाख रूपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका अन्य साथी पतरस मसीह निवासी बुचे नंगल फरार है जिसको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डॉ सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर से संबंध हैं और वह वहां से हेरोइन की खेप मंगवा कर भारत में उसके साथियों को आपूर्ति का काम करते हैं। अट्ठाइस जनवरी को उन्होंने पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवाई थी, जिसे पाकिस्तानी तस्करों को सीमा पार करना था लेकिन सीमा पर बीएसएफ की सतर्कता के कारण गोलीबारी हो जाने पर वे खेप वहीं छोड़ कर फरार हो गए। डॉ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान इनके अन्य सदस्यों की पहचान स्थापित कर उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top