ईद पर लुधियाना में फिलिस्तीन के लिए प्रदर्शन-नमाजियों ने लहराये झंडे

ईद पर लुधियाना में फिलिस्तीन के लिए प्रदर्शन-नमाजियों ने लहराये झंडे
  • whatsapp
  • Telegram

लुधियाना। ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज के साथ फिलिस्तीन के लिए भी दुआ की। इस मौके पर बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के झंडे लेकर पहुंचे लोगों ने उन्हें नमाज के बाद लहराया।

लुधियाना के फील्ड गंज स्थित जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के दौरान फिलिस्तीन के लिए नमाजियों द्वारा दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में इजरायल के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर भी थे। ईद की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि हम इस मौके पर उन लोगों को नहीं भूल सकते हैं जिन्हें इजरायल द्वारा किए गए हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी है।

मौलाना ने कहा है कि फिलीस्तीन में इजरायल द्वारा की गई ज्यादतियों को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है, क्योंकि इजराइल का फिलिस्तीन के खिलाफ उठाया गया हर कदम अमानवीय एवं अवैध है। उन्होंने कहा कि हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम इजरायल के खिलाफ आवाज उठाएं और एकजुटता दिखाई जाए।



Next Story
epmty
epmty
Top