CM ने किया ऐलान-किसानों का 2 लाख रूपये तक का कर्ज होगा माफ
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी पंजाब सरकार की ओर से राज्य में 5 एकड़ तक का मालिकाना हक रखने वाले छोटे एवं सीमांत किसानों के 200000 रूपये तक के कर्ज के निपटान का ऐलान किया है। सीएम की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक इस ऋण माफी योजना के तहत 1200 करोड रुपए का फंड जारी करने का भी एलान कर दिया गया है। इसके अलावा किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे भी रद्द कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से राज्य में 5 एकड़ तक का मालिकाना हक रखने वाले तकरीबन 1.09 लाख छोटे एवं सीमांत किसानों के 200000 रूपये तक के कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के मुताबिक ऋण माफी योजना के अंतर्गत 12 सौ करोड रुपए का फंड भी जारी किए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों चले किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के 17 परिवारजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने के नियुक्ति पत्र भी सोपे हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पहले ही 5.63 लाख किसानों के 4610 करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर चुकी है। सरकार की ओर से की गई ऋण माफी से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड रुपए की राहत मिली है, जबकि 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3630 करोड रुपए की कर्ज माफी का लाभ मिला है। इसके अलावा पिछले दिनों तकरीबन साल भर तक चले किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों द्वारा दिए गए बलिदान की याद में मुख्यमंत्री ने 5 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक स्मारक बनवाने का भी ऐलान किया है।