गवर्नर के साथ यहां भी शुरू हुई आम आदमी पार्टी की जंग-निकाला मार्च
चंडीगढ़। देश की राजधानी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ चल रहे 36 के आंकड़े के बाद अब आम आदमी पार्टी ने पंजाब के भीतर भी राज्यपाल के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आज विधानसभा से लेकर गवर्नर हाउस तक रोष मार्च निकाला और इसके बाद कैबिनेट की मीटिंग कर 27 सितंबर से विधानसभा का सत्र बुला लिया गया है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई। काफी समय तक गवर्नर द्वारा बीते दिन अचानक पंजाब विधानसभा का सत्र रद्द किए जाने की घोषणा को लेकर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधायकों द्वारा विधानसभा से लेकर गवर्नर हाउस तक रोष मार्च निकाला गया है।
इसके बाद आहूत की गई कैबिनेट की बैठक में 27 सितंबर से विधानसभा का अधिवेशन बुलाने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि विधानसभा के सत्र में बिजली और पराली जैसे मुद्दों पर गंभीरता के साथ चिंतन किया जाएगा।
उन्होंने विधानसभा के स्पेशल सेशन को मंजूरी देने के बाद उसे फिर रद्द करने को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह गवर्नर के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ताकि लोगों और राज्य के हक की रक्षा की जा सके।