बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी को BSF ने पकड़कर पुलिस को..

अमृतसर। चौकन्ना रहकर सरहद की चौकसी करने वाले सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के जवानों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अटारी बॉर्डर को पार करके भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है।
अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में अटारी बॉर्डर पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बड़ी संयुक्त कार्यवाही में सोमवार की रात भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक अपने देश से भारतीय सीमा को लांघकर कटीली तारों के पास तक पहुंच गया था, परंतु वहां पर पहले से सजग सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए पाकिस्तानी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद हमजा पुत्र आबिद हुसैन निवासी गांव मौजा सरदारगढ़ जिला रहीम यारखान पाकिस्तान के रूप में हुई है।
मोहम्मद हमजा को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर की भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी बॉर्डर आउट पोस्ट भरोपाल के पास से गिरफ्तार किया है।