असत्य खबर चलाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष ने थाने में किया सरेंडर

असत्य खबर चलाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष ने थाने में किया सरेंडर

पटना। तमिलनाडु में काम करने वाले बिहार के निवासियों की खबर को गलत तरीके से चलाने के आरोप में फरार यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है।

गौरतलब है कि बिहार के रहने वाले मनीष कश्यप यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में काम करने वाले बिहार प्रदेश के निवासियों की एक खबर को चलाया था। इस खबर के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई थी। बिहार सरकार ने जब उस वीडियो की जांच कराई तो बताया जाता है कि वह वीडियो झूठा पाया गया जिस कारण यूट्यूब पर मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार के बेतिया जनपद के जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

बाद में पुलिस ने उनके खातों की भी जांच की थी। जिसमें से लगभग 42 लाख रुपए की रकम भी मिलना बताया जा रहा है। मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस ने असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फैलाने वाले के साथ-साथ आर्थिक अपराध का भी मुकदमा दर्ज किया था। मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। अब उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top