नौकरी मांग रहे युवाओं का पुलिस से टकराव- लाठीचार्ज के जवाब में पथराव
देहरादून। भर्ती परीक्षाओं में धांधली के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए राजधानी पहुंचे युवाओं की वजह से जब यातायात जाम हो गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए युवाओं की भीड़ में पत्थर उठाकर पुलिस के ऊपर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। उधर उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा है।
राज्य में हो रही सरकारी भर्तियों में की जा रही धांधली के विरोध में बृहस्पतिवार को युवाओं की भीड़ गांधी पार्क के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी, जिसके चलते यहां पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घंटाघर से लेकर राजपुर रोड की तरफ जब ट्रैफिक जाम हो गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इससे गुस्साए युवाओं की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। इससे पहले गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं से मिलने के लिए पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं ने घेर लिया और उनके खिलाफ गो बैक के नारे लगाए। इससे पहले जिला अधिकारी सोनिका युवाओं को मनाने के लिए गांधी पार्क पहुंची लेकिन युवाओं ने कलेक्टर के साथ बात करने से दो टूक इनकार कर दिया। कुछ युवाओं से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बवाल काट दिया। उधर उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है।