दिनदहाड़े युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

दिनदहाड़े युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

बिजनौर। दिन दहाड़े चार आरोपियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़कार गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार हलदौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू निवासी रचित पुत्र बबलू की आज किसी बात पर चार युवकों से कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर उक्त युवकों ने तमंचे निकाल लिये। तमंचों से डरकर रचित अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। रचित के पीछे-पीछे ही आरोपी भाग रहे थे। काफी देर की भागदौड़ के बाद आरोपियों ने रचित को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी, तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करते हुए गोली मारने के चारों आरोपियों शारिक, शादाब, शहजाद और शहबर निवासी मौहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तमंचे बरामद किये हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। उसे क्यों गोली मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंन बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top