कुल्हाड़ी से वार करके युवक की हत्या

कुल्हाड़ी से वार करके युवक की हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

हिसार। हिसार जिले की एक कालोनी में पिता पुत्र ने एक युवक की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर कालोनी में रविवार रात बड़वाली ढाणी निवासी अतुल (20)की पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपित पिता-पुत्र ने युवक की हत्या के बाद फोन कर कहा, आपका बेटा मार दिया, आकर शव ले जाओ।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। मामले में मृतक के भाई तेजेन्द्र वासी बडवाली ढाणी ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए हैं।

तेजेन्द्र ने बताया कि वह लड़का मिस्त्री का काम करता है। वे तीन भाई है और एक बहन है। अतुल और दिनेश वासी बडवाली ढाणी ने दीपक उर्फ दिपू वासी महाबीर कालोनी के पास कुछ दिन पहले फलेक्स बोर्ड लगाने का काम किया था। उसके भाई अतुल के लेबर के करीब 2500 रुपये दीपक उर्फ दिपु ने देने थे। रविवार करीब 9-30 बजे रात को दीपक उर्फ दिपु ने अतुल को फोन करके अपनी लेबर के रुपये लेने के लिए अपने घर बुलाया था। जिस पर अतुल व दिनेश दोनो मोटरसाईकिल पर दीपक उर्फ दीपु के घऱ चले गए। जहां पर पहले से ही तैयार बैठे दीपक उर्फ दिपु व उसके पिता राहुल ने मिलकर पहले दिनेश के सिर में कुल्हाडी से वार करके हत्या कर दी ।

उसका चाचा अशोक अतुल को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डाक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी की। फिर अतुल को सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टर ने अतुल को मृत घोषित कर दिया तथा दिनेश को भी चोट लगने के कारण मरहम पट्टी की। दीपक उर्फ दिपु व राहुल ने उसके भाई अतुल को बिना किसी कारण से चोटे मारकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शिकायत पर पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top