ऑनलाइन सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के मकरपुरा क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मधुवन काॅम्पलेक्स के बाहर मोबाइल फोन पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक युवक को मंगलवार देर रात पकड़ लिया गया। उससे 22,570 रुपये नकद तथा 15 हजार रुपये का अन्य सामान जब्त कर लिया गया। वह आईपीएल में सनराइज हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहा था। उसकी पहचान गिरधर नगर निवासी नैनेश उर्फ नीपुल भा. पटेल के रूप में हुयी है, पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top