नदी में युवक-युवती ने छलांग लगाकर की आत्महत्या

नदी में युवक-युवती ने छलांग लगाकर की आत्महत्या

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा तालुका क्षेत्र में एक युवक-युवती ने पुल से महीसागर नदी में मंगलवार को छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि महीसागर नदी पर सिंघरोट पुल से सुबह एक युवक और युवती नदी में कूद गए। उनके शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मृतकों की पहचान आणंद जिले के बोरसद के नापावाटा अहमदनगर कॉलोनी निवासी आलीफाबेन झु. राणा (22) और सोहेल उर्फ सिकंदर स. राणा (24) के रूप में की गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ने प्रेम प्रकरण के चलते यह कदम उठाया होगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top