मेरठ में चला योगी का डंडा-गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति कुर्क-नही चला विरोध
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन चोरों के ऊपर लगातार अपना शिकंजा कस रही पुलिस ने गैंगस्टर की 50 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। वाहन चोर की संपत्ति पर प्रशासन ने अपने कब्जे का बोर्ड लगा दिया है। हालांकि पुलिस द्वारा की गई कुर्की का परिवार की ओर से विरोध भी किया गया, लेकिन भारी फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चल सकी।
बृहस्पतिवार को एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया है कि महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन निवासी वाहन चोर शान मोहम्मद के खिलाफ जनपद के परतापुर थाने में गैंगस्टर के एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है। इस बीच महानगर के सुहैल गार्डन में वाहन चोर का तकरीबन 5000000 रुपए की कीमत का मकान होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने बाकायदा मकान जब्तीकरण की बाबत गैंगस्टर के परिवार वालों को सूचना दी।
आज बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ मुनादी करवाते हुए गैंगस्टर के मकान को जब्त करते हुए उसके ऊपर सील लगा दी है। हालाकि पुलिस और प्रशासन की जब्तीकरण की कार्रवाई का गैंगस्टर के परिवार की ओर से विरोध भी किया गया लेकिन फोर्स के आगे परिवार वालों का विरोध ज्यादा आगे तक नहीं जा सका।