योगी की पुलिस पर सुविधाओं की बरसात- CM ने किया आवास हॉस्टल बैरक...
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग पर सुविधाओं की बरसात करते हुए थाना सिविल लाइन में श्रेणी 2 के नगरीय आवास, हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया।
बुधवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन में श्रेणी-2 के 04 नगरीय आवास , 48 कर्मियों के हास्टल व बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं पुलिस विभाग के लिए किये गये सराहनीय कार्यों के विषय में संबोधित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का थाना सिविल लाईन पर डिजिटल स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकार एवं कर्मचारीगण द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष बीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फऱनरगर अभिषेक सिंह, अपर जिला अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी सहित अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।