कुर्की से पहले ही याकूब की लग्जरी कारें हुई भूमिगत- तलाश रही पुलिस

कुर्की से पहले ही याकूब की लग्जरी कारें हुई भूमिगत- तलाश रही पुलिस

मेरठ। कुर्ग की जाने वाली संपत्ति में शामिल पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की रेंज रोवर एवं मर्सिडीज समेत 32 लग्जरी गाड़ियां पुलिस को ढूंढे से भी हाथ नहीं लग रही है। कुर्की से पहले ही सभी गाड़ियां भूमिगत हो गई है, जिनकी पुलिस के हाथ लोकेशन नहीं लग पा रही है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों यह खबर आई थी कि जिला पुलिस मीट कारोबारी की तकरीबन 31 करोड़ 70 लाख रुपए की कीमत की संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

इन संपत्ति में पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके परिवार की रेंज रोवर एवं मर्सिडीज कार समेत 32 लग्जरी गाड़ियों को भी चिन्हित करते हुए शामिल किया था। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि पुलिस याकूब कुरैशी और उसके परिवार के नाम पर चिन्हित की गई गाड़ियों तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस को पिछले कई दिनों से चिन्हित किए गए वाहनों की लोकेशन हाथ नहीं लग रही है। आखिर यह सभी वाहन अचानक से कैसे गायब हो गए हैं?

इसका जवाब पुलिस तलाशने में लगी हुई है लेकिन ढूंढने से भी इस सवाल का जवाब हाथ नहीं लग रहा है। अब पुलिस की ओर से याकूब कुरैशी और उसके परिवार को नोटिस जारी करते हुए चिन्हित किए गए सभी वाहनों की जानकारी मांगी गई है।

epmty
epmty
Top