जंतर मंतर से हटाये पहलवानों की होगी गिरफ्तारी- हुई एफआईआर दर्ज

जंतर मंतर से हटाये पहलवानों की होगी गिरफ्तारी- हुई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर हुए दंगल में शामिल पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से लिए गए कड़े एक्शन के तहत पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट के खिलाफ गंभीरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपने खिलाफ दर्ज हुए मामलों को लेकर पहलवानों ने कहा है कि सारी दुनिया देख रही है कि वास्तविक सत्य क्या है?

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को वहां से जबरिया हटाने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से लिए गए कड़े एक्शन के अंतर्गत पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट आदि की गिरफ्तारी का बंदोबस्त करते हुए अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों एवं उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने इस बाबत बयान जारी करते हुए कहा है कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट एवं अन्य आयोजकों के खिलाफ अनुमति नहीं होने के बावजूद रात को जंतर मंतर पर पहुंचने की बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के आयोजकों समेत अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 एवं पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है। पहलवानों के खिलाफ गंभीरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पॉक्सो एवं अन्य गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं करने वाली दिल्ली पुलिस आरोपी बनाए गए पहलवानों की कब तक गिरफ्तारी करती है?

Next Story
epmty
epmty
Top