बृजभूषण पर पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाली पहलवान बालिग?

बृजभूषण पर पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाली पहलवान बालिग?

चंडीगढ़। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने वाली पहलवान के बालिग होने का दावा किया गया है। बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृज भूषण शरण सिंह एवं रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं बजरंग पूनिया के बीच चल रहे यौन उत्पीड़न आरोप प्रत्यारोप मामले को लेकर नया मोड़ आ गया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने वाली रोहतक की पहलवान स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर बालिग होना बताई जा रही है। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम रोहतक आई थी। हालांकि नाबालिग पहलवान के पिता ने पुलिस और अन्य लोगों के इस दावे को गलत करार देते हुए दावा किया है कि उनकी बेटी नाबालिग है।


भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की के पिता ने कहा है कि झारखंड के रांची में आयोजित किए गए शिविर के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने उसकी 16 साल की बेटी का शोषण किया था।उन्होंने कहा है कि मेरी दो बेटियां और एक बेटा था जिनमें से बड़ी बेटी की 2 साल की उम्र में मौत हो गई थी। दूसरी बेटी का नाम उन्होंने बड़ी बेटी के नाम पर ही रखा है, लेकिन वह अभी नाबालिग है और पहलवानी करती है। मीडिया कर्मियों द्वारा यह पूछे जाने पर कि उसका डेथ सर्टिफिकेट कहां है तो इस बारे में पिता स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

उधर रोहतक में नाबालिग पहलवान का खुद को चाचा होना बता रहे व्यक्ति ने मीडिया के सामने आते हुए कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने वाली उनकी पहलवान भतीजी नाबालिग नहीं है। उन्होंने अपनी भतीजी के जन्म से जुड़े साक्ष्य भी दिखाएं और कहा कि सरकारी नौकरी का लालच देकर उसकी भतीजी से इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। उधर लड़की के पिता ने कहा है कि उसकी बेटी को लेकर बयान देने वाला व्यक्ति लड़की का चाचा नहीं बल्कि वह ताऊ है, वह उनकी बड़ी बेटी के दस्तावेज दिखा रहा है जिसकी 2 साल की उम्र में मौत हो चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top