काम का इनाम-SSP ने मानवीय संवेदना दिखाने वाले पुलिसकर्मी किये सम्मानित
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवीय संवेदना दिखाने वाले पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। कुछ दिनों पहले पीआरवी पुलिसकर्मियों ने हृदय रोग से पीड़ित एक बुजुर्ग को समय रहते उपचार दिलाकर उसकी जान बचाई थी। इसी तरह समय खराब हुई एयरफोर्स अधिकारियों की गाड़ी को ठीक कराने वाले पुलिसकर्मी भी सम्मानित किए गए हैं।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय एवं मानवीय कार्य करते हुए अपनी निष्ठा एवं लगन के साथ व्यवस्था एवं दक्षता को प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसएसपी ने सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य को भी भविष्य में इसी प्रकार पूरे मनोयोग एवं सूझबूझ के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किय है।
उल्लेखनीय है कि 2 मई की रात बुजुर्ग नूर अहमद अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में चक्की पर आटा पिसवाने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ और वह दर्द से छटपटाने लगे। रात का समय होने की वजह से उन्हे किसी से मदद की उम्मीद कम थी। ऐसे हालातों में भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्त कर रही पीआरवी 2232 पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने हाथ दिखाकर उसे रोका और अपनी समस्या बताई। समस्या को गंभीरता से लेते हुए पीआरवी पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाया और डॉक्टर के पास ले गए। समय रहते उन्हें दवा दिलवाई गई और स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। इसके लिए एसएसपी ने पीआरवी 2232 पर तैनात आरक्षी 1186 अशोक कुमार एवं चालक आरक्षी पंकज कुमार आना भोपा को सम्मानित किया है।
मानवता के दूसरे मामले में थाना नई मंडी पुलिस को 9 अप्रैल को सूचना मिली थी कि भारतीय वायुसेना की सरकारी गाड़ी खराब हो गई है जो चलने की स्थिति में नहीं रही है। गाड़ी में वायुसेना के अधिकारी मौजूद थे।सूचना मिलने के 5 मिनट के भीतर पीआरवी 2191 मौके पर पहुंची और भारतीय वायु सेना की गाड़ी को टू चेन करके सर्विस सेंटर तक ले गए और गाड़ी को ठीक करवाकर वायुसेना कर्मियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। इसके लिए एसएसपी ने पीआरवी 2197 पर तैनात मुख्य आरक्षी मोहन सिंह, आरक्षाी सत्येंद्र सिंह एवं होमगार्ड चालक नितिन को सम्मानित किया है।