हिजाब के विरोध में महिलाएं सड़कों पर- रोकने को सरकार ने झोंकी ताकत

हिजाब के विरोध में महिलाएं सड़कों पर- रोकने को सरकार ने झोंकी ताकत

नई दिल्ली। हिजाब से सिर नहीं ढकने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिला की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद हिजाब के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं अपने नारों से आसमान को गुंजायमान कर रही है। प्रदर्शनकारी महिलाओं से निपटने के लिए अब सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आंदोलन थामने को की गई फायरिंग में अभी तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को ईरान में नौवें दिन भी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़क पर उतरकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रही हैं। देश के विभिन्न शहरों की सड़कों पर जिन, जां और आजादी के नारे मुख्य रूप से महिलाओं की जुबान से निकल रहे हैं। ईरान में सड़क पर उतरी महिलाओं के आंदोलन की शुरुआत 16 सितंबर को उस समय हुई थी जब 22 वर्षीय लड़की मेहशा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। 19 वर्षीय युवती को सही ढंग से सिर नहीं ढकने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उधर ईरान सरकार ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के आंदोलन से निपटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। निशाने पर ली गई महिलाओं को रोकने की बाबत सरकार पूरा जोर लगा रही है। प्रदर्शन का चेहरा बन रही महिलाओं को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आंदोलन दबाने के लिए की गई फायरिंग में अभी तक 50 से ज्यादा मौत हो चुकी है। जबकि 1000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top