महिला फरियादियों को मिलेगी थाने से रसीद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा है कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार अब जिले के थानों से शिकायतकर्ता महिलाओं को एक रसीद दी जाएगी ।
एसपी राजकरन नय्यर रविवार को कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने जिले के सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना व उनके दायित्व को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं जिसमेंकहा गया है कि महिला डेस्क पर हर महिला की शिकायत को कंप्यूटर पर दर्ज कर उसका एक टोकन नंबर निर्धारित किया जाएगा । टोकन नंबर के जरिए ही शिकायतकर्ता महिला को एक रसीद दी जाएगी । इस रसीद पर टोकन नंबर लिखा होगा ।
उन्होंने कहा हर टोकन पर उसके जांच अधिकारी का विवरण दर्ज किए जाने के साथ ही सील मुहर लगाने की व्यवस्था भी होगी । इसके अलावा प्रार्थना पत्र को स्कैन कर कंप्यूटर में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री नय्यर ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने सभी थानों में महिला डेस्क के लिए आगंतुक कक्ष तथा अलग कंप्यूटर स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं । महिला हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कराने को भी कहा गया है ।उन्होंने कहा कि हर महिला डेस्क पर दो-दो महिला आरक्षी की तैनाती करने को भी कहा गया है ।