कुत्ता घुमाने के विवाद में महिलाएं आपस में भिड़ी- तलवार से किया हमला
मेरठ। कॉलोनी के भीतर कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान एक महिला ने तलवार के वार से दूसरी महिला को लहूलुहान कर दिया और परिजनों के साथ मौके से फरार हो गई। बाद में लहूलुहान हालत में थाने पहुंची महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। घायल हुई दोनों महिलाओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के परतापुर थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली गीता मंगलवार की देर रात अपने कुत्ते को घुमा रही थी। इसी दौरान कॉलोनी में ही रहने वाली गीता की पड़ोसन संजू रानी भी वहां पर पहुंच गई और कॉलोनी में कुत्ता घुमाने का विरोध करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच जोरदार विवाद हो गया।
आरोप है कि इस दौरान हुई हाथापाई के समय संजू रानी अपने घर गई और वहां से तलवार उठा कर ले जाई। मौके पर पहुंचते ही उसने गीता के सिर पर प्रहार कर दिया। घायल हुई महिला की चीख-पुकार को सुनकर उसके परिवार और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घायल हुई महिला को नेशनल हाईवे 58 स्थित सुभारती अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान संजू रानी को लेकर उसके परिवार के लोग घर से फरार हो गए। कुछ देर बाद संजू रानी भी घायल अवस्था में थाने पहुंची और गीता के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
परतापुर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फिलहाल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।