युवती की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

युवती की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला पुलिस ने गौरीबाजार क्षेत्र में की गई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को क्षेत्र में हरेरामपुर गांव के पास रेलवे लाइन के पास एक युवती का शव बरामद किया गया था। उसकी पहचान हरेरामपुर निवासी रेशमा के रूप में हुई थी। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना पर हत्यारो पी शिवम चौहान,अरमान अली और सैफ अली को गौरीबाजार कस्बे में अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया। रेशमा के भाई अरमान अली ने शिवम को कहा कि उसकी बहन के किसी दूसरे से भी संबंध है। इसी कारण इन लोगाें ने उसकी हत्या की योजना बनाई और आरोपी शिवम चौहान ने योजना के तहत 31 जनवरी को रेशमा को मिलने के लिए बुलाया गया था। उसी दौरान उसके अरमान अली एवं चचेरे भाई सैफ अली के साथ रेशमा की गला दबाने बाद चाकु से गोद कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top