महिला SHO का अपराधियों को अल्टीमेटम- दम्पति के विवाद का कर रही THE END

महिला SHO का अपराधियों को अल्टीमेटम- दम्पति के विवाद का कर रही THE END

शामली। मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे हुए बाबरी थाने का कार्यभार इस वक्त महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा ने संभाला हुआ है। महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को बाबरी थाने का चार्ज संभाले हुए डेढ़ महीने से अधिक समय हो गया। बाबरी थाने की प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और अपराधियों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अपराध करेगा तो उसकी किसी भी हाल में बख्शीश नहीं होगी। महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा ने चार्ज संभालने के कुछ दिनों बाद ही हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। वहीं महिला थाना प्रभारी पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को खत्म कराकर उन्हें एकजुट करने का भी काम कर रही है।

बाबरी थाने की प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा से खोजी न्यूज द्वारा बातचीत की गई तो उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाना और पीड़ित को न्याय दिलाना ही अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने बताया कि बैंकों, मिनी बैंकों व जन सेवा केन्द्रों की पूरी तरह से सुरक्षा की जा रही है। थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुनकर उसकी समस्या का समय से सॉल्यूशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों पर भी पुलिस का कड़ा पहरा है, जिससे कि वहां पर मनचलें न फटकें।

थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा ने बताया कि बाबरी थाने पर पति-पत्नी से सम्बंधित मामले अधिक आते हैं। ऐसे मामलों में सूचना मिलते ही महिला कांस्टेबल, हल्के के दरोगा सहित एक टीम को भेजा जाता है, जिनको थाने पर लाया जाता है। थाने पर लाकर दोनों पक्षों को थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा द्वारा दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना जाता है और फिर परिवार को जोडे रखने के उद्देश्य से भविष्य में गलती न करने की हिदायत देकर दोनो पक्षों के बीच समझौता कराया जाता है। यदि समझौता नहीं होता है और पत्नी आरोपी पति के विरूद्ध कार्रवाई चाहती है तो पत्नी की प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति व शक्ति दीदी अभियान के अर्न्तगत डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में महिलाओं व बालिकाओं को महिला आरक्षियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि योजनाओं के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।

महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा ने 6 अक्टूबर 2023 को गांव चूनसा के जंगल में ट्यूबवैल पर हुई अनिल की हत्या का चंद दिनों के भीतर ही खुलासा करते हुए हत्यारोपी अरूण कुमार को अरेस्ट किया था, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया था।.

थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा ने अपराधियों अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराध करेगा तो उस अपराधी को उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उसके विरूद्ध कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया जायेगा।

महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा मुजफ्फरनगर में भी कई वर्ष विभिन्न पदों पर रहकर ड्यूटी कर चुकी है। शामली जिले में स्थानांतरण होने के बाद महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा करीब तीन माह तक शामली महिला थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहीं। तकरीबन इन तीन महीनों के कार्यकाल में उन्होंने पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के लगभग 200 समझौता कराये थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में एक थाना महिला के लिये आरक्षित किया। मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिये कि पुलिस कप्तान अपने हर जिले में एक थाने का चार्ज महिला के हाथों में दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तमाम पुलिस कप्तानों ने महिला थाने को छोड़कर जिले एक थाने की कमान महिला पुलिस इंस्पेक्टर या दरोगा के हाथों में सौंपी। उसी क्रम में शामली जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने भी तबादले करते हुए बाबरी थाने की बागडोर तेजतर्रार महिला इंस्पेक्टर सीमा शर्मा के हाथों में दी।

Next Story
epmty
epmty
Top