बेटी नहीं मिलने पर महिला ने डाला पेट्रोल- एसपी दफ्तर पर आत्मदाह...

बेटी नहीं मिलने पर महिला ने डाला पेट्रोल- एसपी दफ्तर पर आत्मदाह...

मैनपुरी। बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही महिला को जब पुलिस न्याय दिलाने में असफल रही तो पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंची महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। एसपी दफ्तर पर हुए इस घटनाक्रम को देखते ही पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर जान देने पर ऑडी महिला को शांत किया गया।

शुक्रवार को एसपी दफ्तर पर जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और पीड़ित न्याय के लिए एसपी के दरबार में पहुंच रहे थे तो उसी समय लापता हुई बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही थाना औंछा क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की रहने वाली महिला पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंची और पुलिस पर बेटी की तलाश में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर कैन में लाया पेट्रोल छिड़क लिया।

एसपी दफ्तर पर आग लगा कर खुद की जान देने पर उतारू महिला को देखते ही पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए और उन्होंने भाग दौड़ करते हुए महिला के हाथ से माचिस चीनी और कपड़े की सहायता से उसके बदन पर पड़े पेट्रोल को पोंछा। बताया जा रहा है कि तकरीबन 7 महीने पहले पीड़ित महिला की बेटी लापता हो गई थी, जिसकी तलाश में असफल रही महिला ने थाना पुलिस को शिकायत ही चिट्ठी देकर मदद मांगी थी। लेकिन औंछा थाना पुलिस महिला के लापता हुई बेटी की तलाश में उसकी कोई मदद नहीं कर पा रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top