पति से लडाई झगडाकर महिला पुलिसकर्मी ने खुद को लगाई आग- हालत गंभीर
सोनभद्र। पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने घरेलू विवाद के तनाव में आकर खुद को आग के हवाले कर दिया है। गंभीर रूप से झुलसी हालत में महिला पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां वह मौत से संघर्ष करते हुए जिंदगी पाने की जद्दोजहद कर रही है।
रॉर्बटसगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन चुर्क में तैनात महिला सिपाही दीपा यादव ने शुक्रवार की देर रात अपने बदन पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगा ली। अपनी मां के साथ पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाही का कई वर्षों से अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला सिपाही ने अपने पति के ऊपर मुकदमा भी कर रखा है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात भी महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन के माध्यम से अपने पति के साथ विवाद हुआ था। इस विवाद से आहत हुई महिला सिपाही ने खुद को आग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। गंभीर रूप से झुलसी हालत में महिला पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सिपाही बुरी तरह से झुलस चुकी है और वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं होना बताई जा रही है।