वकील ब्वॉयफ्रेंड के साथ महिला पुलिसकर्मी पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ी

कानपुर। पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल को उसके वकील ब्वॉयफ्रेंड के साथ पति ने कमरे में पकड़ लिया। पति का कहना है कि दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस पति द्वारा आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला कांस्टेबल और उसके ब्वॉयफ्रेंड वकील को अपने साथ थाने लेकर पहुंची। इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस लाइन के क्वार्टर में हुई विभाग की शान को बटटा लगाने की इस घटना की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर दफ्तर को भेज दी गई है।
रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात इटावा के रहने वाले कांस्टेबल की पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। मौजूदा समय में उसकी पत्नी की तैनाती कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में चल रही है। महिला कांस्टेबल ने अपने पति और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है, जिसकी वजह से आरपीएफ में तैनात कांस्टेबल और उसका परिवार परेशान है। पति का आरोप है कि महिला कांस्टेबल अपने वकील मित्र के साथ हुए करीबी और शारीरिक संबंधों की वजह से उसके साथ नहीं रहना चाहती है। महिला कांस्टेबल के पति को जब अपनी पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड के साथ कमरे के भीतर होने का पता चला तो वह सीधा पुलिस लाइन स्थित महिला कांस्टेबल के आवास पर पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालातों में पकड़ लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आपत्तिजनक हालातों में मिली महिला कांस्टेबल एवं उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर थाने आ गई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि पति की शिकायत पर महिला कांस्टेबल एवं उसके बॉयफ्रेंड वकील को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया था। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है, क्योंकि सहमति से बनाए गए संबंध किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं। इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए एक रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक हालातों में पकड़ी गई है जो कांस्टेबल ही नहीं बल्कि पुलिस की छवि पर भी एक बटटा है।